
भारत में कोरोना: एक्टिव केस वाले टॉप 5 राज्यों में अब UP नहीं
The Quint
India covid update: भारत में कोरोना, एक्टिव केस वाले टॉप 5 राज्यों में अब UP नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं और 3,890 लोगों की मौत हुई है.12 मई को, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा 4,205 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 7 मई को देश में अब तक के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.भारत में अब तक 36,73,802 एक्टिव मामलों और 2,66,207 मौतों के साथ कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 2,43,72,907 है.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेकोरोना के एक्टिव केस के मामले में 14 मई तक टॉप 5 राज्यों में शामिल यूपी अब इस सूची से बाहर है. यूपी में अब कोरोना के नए संक्रमित भले ही कम मिल रहे हैं, लेकिन मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15,747 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. राज्य में एक्टिव केस 2 लाख के नीचे आ गए हैं. एक्टिव केस की संख्या-1,93,815 है.वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के नए मामलों और इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली. पिछले 24 घंटों के दौरान 39,923 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार को हुई 850 मौतों की तुलना में, शुक्रवार को राज्य में मरने वालों की संख्या 695 दर्ज की गई. साथ ही 14,021 एक्टिव केस कम हुए हैं.हालांकि राज्य में अभी तक सामने आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या 53 लाख से ज्यादा हो चुकी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News