
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 11 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 15,510 केस दर्ज
NDTV India
India Coronavirus Updates: आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,288 मरीज से ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 1,07,86,457 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट (कोरोना से ठीक होने की दर) 97.07 प्रतिशत पर आ गई है. दैनिक आधार, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने की वजह से एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में अब 1,68,627 लोग इलाज करा रहे हैं.
भारत में आज कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले 15,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, कुछ दिनों से रोज 16,000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1.11 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 106 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.57 लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.More Related News