
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : कुल COVID-19 केस 1.13 करोड़ पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23,285 मामले, 117 की मौत
NDTV India
पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. कुछ दिनों पहले तक 15-16,000 के आसपास आ रहे केस अब 20 हजार के पार पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में जारी तेजी के बीच संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 23,285 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 1,13,08,846 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News