भारत में कल लॉन्च होगी नई बजाज पल्सर 250, जानें कितनी बदली मोटरसाइकिल
NDTV India
बाइक की नई झलक में मोटा डबल-बैरल एग्ज़्हॉस्ट, नए अलॉय व्हील्स और दो हिस्सों में बंटा एलईडी टेललाइट देखने को मिला है. जानें और कितनी बदली नई पल्सर 250?
बिल्कुल नई बजाज पल्सर 250 भारत में 28 अक्टूबर 2021 को लॉन्च की जानी है और इससे पहले बजाज ऑटो ने इस बाइक की नई झलक जारी कर दी है. नई पल्सर अबतक की सबसे दमदार पल्सर होगी जिसे पूरी तरह नई डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा. पहले नज़र आई फोटो से साफ है कि बाइक नेकेड और सेमी-फेयर्ड मॉडल में लॉन्च होगी. बाइक की नई झलक में मोटा डबल-बैरल एग्ज़्हॉस्ट, नए अलॉय व्हील्स और दो हिस्सों में बंटा एलईडी टेललाइट देखने को मिला है.
More Related News