
भारत में इस साल 85 करोड़ से डोज ज्यादा स्पुतनिक-V वैक्सीन का होगा उत्पादन: RDIF
ABP News
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल्ल दमित्रिएव ने शुक्रवार को कहा, स्पुतनिक-V रूस-भारत की एक वैक्सीन है. इसके एक बड़े हिस्सा का उत्पादन भारत में किया जाएगा.
देश में कोरोना संकट के बीच इस वक्त वैक्सीन की कमी के चलते इसके खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ती हुई दिख रही है. कोविड के ज्यादातर अस्पतालों में बेड फुल है और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज अस्पताल में दम तोड़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात अब ये हैं कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा तीसरा हथियार में आ चुका है. रूस में बनी स्पुतनिक वैक्सीन का पहला टीका भारत में शुक्रवार को लगाया गया और अगले हफ्ते से इसकी भी वैक्सीन आम लोगों को दी जाएगी. इस बीच रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल्ल दमित्रिएव ने शुक्रवार को कहा, “स्पुतनिक-V रूस-भारत की एक वैक्सीन है. इसके एक बड़े हिस्सा का उत्पादन भारत में किया जाएगा. हम यह उम्मीद करते हैं कि इस साल भारत में स्पुतनिक-V के 85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का निर्माण किया जाएगा. हम जल्द भारत में स्पुतनिक-V लाइट वैक्सीन के लगाने की उम्मीद करते हैं.”More Related News