
भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये फास्ट स्मार्टफोन, 150 वाट के चार्जर के साथ मिल सकते हैं ये फीचर
ABP News
Realme GT Neo 3 150W वर्जन 4,500mAh की बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. वहीं Realme GT Neo 3 रेगुलर वर्जन 5,000mAh की बैटरी और 80W के चार्जर के साथ आता है.
Realme GT Neo 3 भारत आ रहा है. यह घोषणा Realme India के बॉस माधव शेठ ने YouTube पर "AskMadhav" सीरीज के अपने नए एपिसोड के दौरान की थी. जीटी नियो 3 के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, शेठ ने खुलासा किया कि फैन्स को जीटी नियो 3 के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और लॉन्च की तारीख का खुलासा करने के लिए आगे बढ़ गए. Realme GT Neo 3 को कुछ दिन पहले चीन में 150W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले कंपनी के पहले फोन के रूप में लॉन्च किया गया था.
नया जीटी नियो 3 चीन में दो वेरिएंट में उपलब्ध है. हाइ एंड में 150W फास्ट चार्जिंग है, जो कंपनी का दावा है कि लगभग 20 मिनट में बैटरी फुल कर देता है, और लोअर या बेस वेरिएंट में 80W चार्जिंग सपोर्ट है, जो 30 मिनट से कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है. दिलचस्प बात यह है कि आने वाले OnePlus 10R पर भी वही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगी.