![भारत में अवैध यूरेनियम बरामद होने पर अब चीन बोला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1137F/production/_118472507_gettyimages-936796638.jpg)
भारत में अवैध यूरेनियम बरामद होने पर अब चीन बोला
BBC
मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानी NSG की सदस्यता लेने की पुरज़ोर कोशिश की थी लेकिन चीन ने रोक दिया था. ऐसे में अवैध यूरेनियम मिलना भारत की प्रतिष्ठा के लिए और झटका है.
भारत में सात किलो अवैध यूरेनियम बरामद किए जाने का मामला अब तक पाकिस्तान में उठा था लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने चीन के विदेश मंत्रालय के सामने भी उठाया. मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय की दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एपीपी ने पूछा कि पिछले हफ़्ते भारतीय सुरक्षाबलों ने महाराष्ट्र के मुंबई से सात किलो रेडियोएक्टिव यूरेनियम बरामद किया था. जिनके पास ये बरामद किया था, उन्हें भारतीय सुरक्षाबलों ने गिरफ़्तार भी किया है. आप इस पर क्या कहना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआं चनयिंग ने कहा, ''परमाणु आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. ये सरकारों की ज़िम्मेदारी है कि परमाणु सामग्रियों को लेकर जवाबदेही लें और उन्हें सुरक्षित रखें. परमाणु तस्करी को रोक कर ही परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.'' ''हम उन देशों से आग्रह करते हैं कि जो परमाणु अप्रसार संधि यानी एनपीटी के हिस्सा नहीं हैं, वे इसमें शामिल हो जाएं. परमाणु मटीरियल की सुरक्षा इंटरनेशल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के मानकों के तहत होनी चाहिए. हम परमाणु प्रसार के ख़िलाफ़ हैं क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए ज़रूरी है.'' इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मुंबई में अवैध यूरेनियम बरामद होने पर चिंता जताई थी और भारत सरकार से जांच की मांग की थी. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने कहा था कि परमाणु पदार्थों की सुरक्षा सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इस मामले की गहराई से जाँच की ज़रूरत है."More Related News