भारत में अमीरों की संख्या में हुआ 11 फीसदी का इजाफा, सबसे ज्यादा पैसे वाले लोग बेंगलुरु और दिल्ली में बढ़े
ABP News
Rich People in India: देशभर में इस समय अमीरों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. स्टॉक मार्केट में पिछले दिनों आई तेजी और डिजिटल क्रांति की वजह से भारत में अमीरों की संख्या में इजाफा हुआ है.
Rich People in India: देशभर में इस समय अमीरों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. स्टॉक मार्केट में पिछले दिनों आई तेजी और डिजिटल क्रांति की वजह से भारत में अमीरों की संख्या में इजाफा हुआ है. देश में तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपये) या इससे अधिक संपत्ति वाले अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में पिछले साल 11 फीसदी बढ़ी है. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
अरबपतियों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पररिपोर्ट के मुताबिक, अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में यह बढ़ोतरी शेयर बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति के चलते हुई है. भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.