![भारत में अभी बच्चों और 18 साल से ऊपर वालों के लिए कितनी वैक्सीन पर चल रहा है काम? PM मोदी ने देश को बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/f1fdd08c6118add584a3be2fd6db6afc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में अभी बच्चों और 18 साल से ऊपर वालों के लिए कितनी वैक्सीन पर चल रहा है काम? PM मोदी ने देश को बताया
ABP News
पीएम ने इशारा किया कि वैक्सीन की किल्लत अब जल्द दूर होने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.
देश में अब कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ रही है और इकोनॉमी को अनलॉक करने की दिशा में धीरे-धीरे राज्य सरकारें कदम उठाने लगी हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए अब खुद केन्द्र ने राज्यों की जिम्मेदारी का बीड़ा भी अपने ही हाथों में उठा लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वैक्सीनेशन के लेकर राज्य का खर्च भी अब खुद केन्द्र सरकार खुद वहन करेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों के मुफ्त राशन दीवाली तक जारी रखने का ऐलान किया. 7 कंपनियां देश में कर रही वैक्सीन प्रोडक्शनMore Related News