![भारत में अबतक 47 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन की डोज, करीब 11 करोड़ लोगों को ही लगी है दोनों डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/ed5b57c86c7e46449a51fe7d49db8855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में अबतक 47 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन की डोज, करीब 11 करोड़ लोगों को ही लगी है दोनों डोज
ABP News
16 जनवरी से भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ था और अब तक 47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें से सिर्फ 10 करोड़ 42 लाख लोगों को ही दोनों डोज दी गई है.
नई दिल्लीः भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और अब तक 47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से सिर्फ 10 करोड़ 42 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे अब तक कुल 47,22,23,639 डोज दी जा चुकी है जिसमे से 36,79,94,586 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 10,42,29,053 लोगों दोनो डोज मिल चुकी है. केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 49 करोड़ 64 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2 अगस्त तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 49,64,98,050 वैक्सीन डोज दी है. राज्यों के पास अभी 3,14,34,654 वैक्सीन डोज उपलब्ध है वहीं 9,84,610 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में है जो राज्यों को जल्द मिल जाएंगी.More Related News