![भारत में अचानक बंद हुईं Yahoo News और Yahoo Cricket समेत ये न्यूज वेबसाइट्स, जानें क्या रहा कारण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/26/907784-yahoo.jpg)
भारत में अचानक बंद हुईं Yahoo News और Yahoo Cricket समेत ये न्यूज वेबसाइट्स, जानें क्या रहा कारण
Zee News
डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश की अधिकतम लिमिट वाला कानून इस साल अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इसे देखते हुए याहू (Yahoo) ने गुरुवार को अपनी कई न्यूज वेबसाइट्स को बंद करने की घोषणा कर दी.
नई दिल्ली: याहू (Yahoo) ने भारत में अपनी समाचार वेबसाइटें बंद कर दी हैं. इनमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं. कंपनी ने गुरुवार को इस बारे में घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसके इस फैसले का Yahoo Mail और Yahoo Search पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वे दोनों सेवाएं पहले की तरह बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी.More Related News