
भारत में अगले 100-125 दिन क्रिटिकल, COVID-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया: : डॉ. वीके पॉल
NDTV India
पड़ोसी देशों में कोरोना के हालात का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कहा म्यांमार, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और मलेशिया में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इस स्थिति को भारत मे लोगों को समझने की जरूरत है और उस हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
Corona Pandemic: कोरोना की दूसरी लहर में आए उतार के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने 73 जिलों को चिंता का कारण माना है, इन जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो रह हैं. मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि 47 जिलों में पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है. वैसे समग्र रूप से पिछले 25 दिनों से ओवरआल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.कोरोना को लेकर मीडिया ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कोरोना को लेकर भारत में अगले 100 से 125 दिन क्रिटिकल हैं. विश्व स्वास्थ्य (WHO) ने डेटा के आधार पर एनालाइज किया है. वर्ल्ड तीसरी वेब की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने आज कहा कि इसे वार्निंग लेकर चलिए. 64% केस स्पेन में केस एक हफ्ते में बढ़े, 300% नीदरलैंडस में केस बढ़े. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि WHO की चेतावनी ग्लोबल है. उसे हमें समझना है और जो टूल हैं उन्हें हमे अपनाना है. हमारी पॉपुलेशन अभी भी वर्लनेबल है. अभी देश मे हर्ड इम्युनिटी नही है. सिचुएशन कंट्रोल में है लेकिन स्थिति बिगड़ सकती है.More Related News