![भारत में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगी कारों की क्रैश टेस्टिंग: नितिन गडकरी](https://c.ndtvimg.com/2021-11/0bkte39c_mahindra-xuv700-global-ncap-crash-test_625x300_10_November_21.jpg)
भारत में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगी कारों की क्रैश टेस्टिंग: नितिन गडकरी
NDTV India
गडकरी ने कहा कि देश में बनने वाली कारों के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानक लागू किए जाएंगे, इसके तहत UN और यूरोपियन मानकों का अध्ययन किया जाएगा
भारत में बनी कारों की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप जल्द ही देश में क्रैश टेस्टिंग शुरू की जाएगी. बजट कारों के ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) के क्रैश टेस्ट में हर बार फेल हो जाने के कारण केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि "देश में बनने वाली कारों के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानक लागू किए जाएंगे. इसके तहत UN और यूरोपियन मानकों का अध्ययन किया जाएगा. विदेशों के उच्च सुरक्षा मानकों में देश में बनी कारें खरी नहीं उतरती. अब इंदौर में बने क्रैश टेस्ट सेंटर में कंपनियों को नई कारों के प्रोटोटाइप मॉडल को पास कराना अनिवार्य होगा."
More Related News