![भारत मंडपम में G20 मेहमानों के स्वागत के लिए 28 फुट ऊंची नटराज प्रतिमा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/g20_natraja-sixteen_nine.jpg)
भारत मंडपम में G20 मेहमानों के स्वागत के लिए 28 फुट ऊंची नटराज प्रतिमा
AajTak
यह मूर्ति धातु ढलाई की प्राचीन लॉस्ट-वैक्स तकनीक का उपयोग करके बनाई गई थी. मूर्ति बनाने के लिए जिस मिट्टी का उपयोग किया जाता है वह स्वामीमलाई से होकर बहने वाली कावेरी नदी के एक हिस्से पर उपलब्ध है. मिट्टी को सूखने देने के बाद, पूरे द्रव्यमान को गर्म किया जाता है. फिर पिघले हुए मोम को पिघले हुए कांस्य से भर दिया जाता है.
प्रगति मैदान में 28 फुट ऊंची नटराज प्रतिमा की स्थापना प्रक्रिया जोरों पर है. वर्तमान में अठारह व्यक्ति भारत मंडपम में कन्वेंशन हॉल के प्रवेश द्वार पर दुनिया की सबसे बड़ी नटराजन प्रतिमा स्थापित करने पर काम कर रहे हैं. यह प्रतिमा भगवान शिव को 'नृत्य के देवता' और उनकी सृजन और विनाश की ब्रह्मांडीय शक्ति का प्रतीक है.
भारत मंडपम, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र मेगा शिखर सम्मेलन के लिए G20 मेहमानों की मेजबानी करेगा. 19 टन की यह मूर्ति तमिलनाडु के स्वामीमलाई के एस. देवसेनाथिपति स्टापति पुत्रों द्वारा बनाई गई है. इंडिया टुडे ने उस विशाल प्रतिमा के बारे में मास्टर शिल्पकार श्रीकंडा स्थापथी से बात की, जो भारतीय मेहमानों का स्वागत करेगी. सोमवार को अंतिम स्थापना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
श्रीकंडा स्टापथी ने कहा, इस आठ धातु (अस्थधातु) की मूर्ति को बनाने के लिए पारंपरिक चोल शिल्प का उपयोग किया जाता है. प्रतिमा आठ धातुओं से बनी है. लगभग 82 प्रतिशत तांबे का उपयोग किया जाता है और 15 प्रतिशत कांस्य और 3 प्रतिशत सीसा होता है, बाकी सोना, चांदी, टिन और पारा थोड़ी मात्रा में होता है.
यह परिवार पिछली कई पीढ़ियों से इस कला में लगा हुआ है. श्रीकंडा के अनुसार, उनके पूर्वज महान चोल तंजावुर मंदिर पर काम करने वाले कारीगर थे. इस विशाल प्रतिमा को बनाने में 50 लोगों की टीम को छह महीने का समय लगा. फर्म ने इस अवधि में कोई अन्य ऑर्डर स्वीकार नहीं किया है क्योंकि सभी कारीगर इस परियोजना में लगे हुए थे. संस्कृति मंत्रालय ने फरवरी में इस मूर्ति का ऑर्डर दिया था.
यह मूर्ति धातु ढलाई की प्राचीन लॉस्ट-वैक्स तकनीक का उपयोग करके बनाई गई थी. मूर्ति बनाने के लिए जिस मिट्टी का उपयोग किया जाता है वह स्वामीमलाई से होकर बहने वाली कावेरी नदी के एक हिस्से पर उपलब्ध है. मिट्टी को सूखने देने के बाद, पूरे द्रव्यमान को गर्म किया जाता है. फिर पिघले हुए मोम को पिघले हुए कांस्य से भर दिया जाता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.