
भारत बायोटेक ने ब्राजील की दो कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का करार किया खत्म
ABP News
भारत बायोटेक ने ब्राजील की दो कंपनियों के साथ कोवैक्सीन खरीद के लिए 32.4 करोड़ का समझौता रद्द कर दिया है. खरीद प्रक्रिया में हुए घपले ने ब्राजील में सियासी पारा गरमा दिया है.
दवा निर्माता भारत बायोटेक ने शुक्रवार को ब्राजील की दो कंपनियों के साथ अपनी कोविड-19 वैक्सीन बेचने का करार खत्म करने की जानकारी दी. दक्षिण अमेरिकी देश और भारत बायोटेक के बीच भारत में तैयार कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज आपूर्ति करने का समझौता हुआ था. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप के बाद Precisa Medicamentos और Envixia Pharmaceuticals के साथ हुए 32.4 करोड़ का सौदा खत्म हो गया. भारत बायोटेक ने ब्राजील की दो कंपनियों के साथ करार किया खत्मMore Related News