
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का पूरा रिसर्च डेटा किया शेयर, तीसरे चरण का भी जल्द जारी करेगी
ABP News
कोविड-19 वैक्सीन के रिसर्च के सभी डेटा की भारत में नियामक संस्थाओं की तरफ से पूरी गहनता के साथ जांच-पड़ताल की गई है. भारत बायोटेक ने 12 महीनों की अवधि में हुए कोवैक्सीन पर नौ रिसर्च रिपोर्ट का प्रकाशन किया है.
हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के लिए किए गए अब तक के पूरे रिसर्च का डेटा शेयर किया है. उसने बताया कि तीसरे चरण के मानव परीक्षण का डेटा जल्द ही जारी किया जाएगा. कंपनी के बयान के मुताबिक, उसने तीसरे चरण के परीक्षण का आंशिक डेटा के साथ पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण का पूरा डेटा साझा किया है. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का पूरा डेटा किया शेयरMore Related News