भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन को अस्थाई रूप से कम करने की घोषणा की, ये है वजह
ABP News
Covaxin News: बायोटेक ने डब्ल्यूएचओ टीम के साथ नियोजित सुधार गतिविधियों के दायरे पर सहमति व्यक्त की और संकेत दिया कि उन्हें जल्द से जल्द व्यावहारिक रूप से पूरा किया जाएगा.
COVAXIN: भारत बायोटेक ने फैसिलिटी ऑप्टिमाइजेशन के लिए कोवैक्सिन उत्पादन को अस्थायी रूप से कम करने की घोषणा की है. भारत बायोटेक के मुताबिक प्रोक्योरमेंट एजेंसियों को आपूर्ति को पूरा करने और मांग में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया है. कंपनी का कहना है कि अब वो आने वाले समय में कंपनी लंबित सुविधा रखरखाव, प्रोसेस और सुविधा ऑप्टिमाइजेशन की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी. वहीं कंपनी ने साफ किया है की COVAXIN प्राप्त करने वाले लाखों लोगों के लिए जारी किए गए वैक्सीन प्रमाण पत्र अभी भी मान्य हैं क्योंकि वैक्सीन की प्रभावी और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
कोवैक्सीन की गुणवत्ता से नहीं किया समझौता- भारत बायोटेकभारत बायोटेक के मुताबिक चूंकि कोविड 19 के पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को पूरा करने के लिए, पिछले सालों के दौरान निरंतर उत्पादन के साथ, COVAXIN के निर्माण के लिए सभी मौजूदा सुविधाओं का पुनर्निमाण किया गया था, ये अपग्रेड होना बाकी थे. वहीं कोविड 19 महामारी के दौरान कुछ अत्यधिक सोफिस्टिकेटेड उपकरण उपलब्ध नहीं थे. कंपनी का कहना है की इस दौरान COVAXIN की गुणवत्ता से किसी भी समय समझौता नहीं किया गया था.