भारत बायोटेक के अलावे दूसरी कंपनियां भी कर सकती हैं कोवैक्सीन का उत्पादन, सरकार ने दिए संकेत
ABP News
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने गुरुवार को कहा कि भारत बायोटेक ने दूसरी कंपनियों द्वारा कोवैक्सीन के निर्माण की बात का स्वागत किया है. गौरतलब है कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का निर्माण भारत बायोटेक कर रही है.
नई दिल्ली: वैक्सीन निर्माण की दिशा में गुरुवार को एक बेहद ही सकारात्मक खबर आई. अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत बायोटेक के अलावा दूसरी कंपनियां भी स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का निर्माण करने लगेंगी. अगर ऐसा होता है तो भारत की क्षमता में इजाफा होगा और वैक्सीन की कमी की शिकायत दूर होगी. दरअसल, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि दूसरी कंपनियों द्वारा कोवैक्सीन बनाने की बात का भारत बायोटेक ने स्वागत किया है. भारत बायोटेक ही कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी है. गौरतलब है कि कोवैक्सीन स्वदेशी वैक्सीन है और देश में जो टीकाकरण अभियान चल रहा है उसमें ये अग्रणी भूमिका में है.More Related News