
भारत बायोटेक के अध्यक्ष को अध्यक्ष कृष्ण एला को Y कैटगरी की सुरक्षा मिली
ABP News
भारत बायोटेक कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का इस्तेमाल कर रही है. यह देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन है. अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा एला को कुछ समय पहले वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
नई दिल्ली: वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के अध्यक्ष कृष्ण एला को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के संस्थापक भी हैं जो कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए भारत द्वारा मंजूर कोवैक्सीन टीके का उत्पादन कर रही है. साथ ही कंपनी दवा की खोज, दवा के विकास, विभिन्न अन्य टीकों, जैव-चिकित्सीय, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के निर्माण में भी लगी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि एला को कुछ समय पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कमांडो की सुरक्षा प्रदान की गई.More Related News