भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला देश - नितिन गडकरी
NDTV India
अमेज़ॉन की संभव सम्मिट में गडकरी ने कहा कि, हमें विश्वास है कि अगले 6 महीनों के भीतर लीथियम-आयन बैटरी का उत्पादन पूरी तरह भारत में किया जाने लगेगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने हाल में कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में भारत दुनिया का नंबर वन देश बनने वाला है. वर्चुअल तौर पर आयोजित अमेज़ॉन की संभव सम्मिट को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि, हमें विश्वास है कि अगले 6 महीनों के भीतर लीथियम-आयन बैटरी का उत्पादन पूरी तरह भारत में किया जाने लगेगा, इससे भारत सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों के ऐजेंडा को बड़ी सहायता मिलेगी. इस सम्मिट में आगे नितिन गडकरी ने कहा कि, “भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की राह पर आगे बढ़ रहा है. कुछ ही समय बाद भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा. सभी बड़े ब्रांड्स भारत में मौजूद हैं.”More Related News