भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्यूफैक्चरिंग हब, अमेरिका को पछाड़ा- रिपोर्ट
ABP News
भारत ने अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग के मामले में पीछे धकेल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को दूसरे नबंर से तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना के इस दौर में भारत ने अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग के मामले में पीछे धकेल दिया है. जानकारी के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को तीसरे नंबर पर धकेला है. रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफीलल्ड के मुताबिक, चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है. वहीं, वैश्विक विनिमार्ण जोखिम सूचकांक-2021 में चीन पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं, यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत के 47 देशों में वैश्विक विनिमार्ण के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन का आकलन करता है. अधिक मांग वाले मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन में कनाडा चौथे, चेक गणराज्य पांचवे, इंडोनेशिया छठे स्थान पर है. बता दें, पिछले साल इस रिपोर्ट में अमेरिका दूसरे स्थान पर था जिसे अब भारत ने तीसरे स्थान पर धकेल दिया है.More Related News