भारत बनाम पाकिस्तान: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से अब तक नहीं हारी है टीम इंडिया
BBC
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे हाई प्रोफ़ाइल मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार की सुबह खेला जा रहा है.
न्यूज़ीलैंड में 4 मार्च से शुरू हो चुके महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे हाई प्रोफ़ाइल मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार की सुबह खेला जा रहा है. भारत, पाकिस्तान और मेजबान न्यूज़ीलैंड के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीम भी हिस्सा ले रही है.
यह महिला विश्व कप का 12वां संस्करण है. इस विश्व कप का आयोजन पिछले साल 2021 में 6 फ़रवरी से सात मार्च तक होना था लेकिन तब कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया.
इस महिला विश्व में शामिल आठ टीमें फ़ाइनल तक लगभग 31 मैच खेलेगी. शुरुआत में सभी टीमें सात राउंड में आपस में एक दूसरे का सामना करेगी. पहला राउंड चार मार्च से शुरू हो चुका है, जबकि दूसरे राउंड की शुरुआत सात मार्च से होगी और भारतीय महिला टीम दस मार्च को मेज़बान न्यूज़ीलैंड का सामना करेगी.
तीसरे राउंड की शुरुआत 11 मार्च से होगी और भारतीय महिला टीम 12 मार्च को वेस्टइंडीज़ से भिड़ेगी. चौथे राउंड में भारतीय टीम 16 मार्च को इंग्लैंड से, पांचवें राउंड में 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, छठे राउंड में 22 मार्च को बांग्लादेश ले और सातवें राउंड में 27 मार्च को दक्षिण अफ़्रीका से सामना करेगी.