![भारत बंद को लेकर abp न्यूज़ से बोले राकेश टिकैत- हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/35f9d5b6a097b32123bf6e405de289ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत बंद को लेकर abp न्यूज़ से बोले राकेश टिकैत- हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार
ABP News
राकेश टिकैत ने कहा कि अनाज पर कंपनियों का कब्जा न हो, रोटी बाजार की वस्तु न बने, ये आंदोलन उसी के लिए है.
किसान संगठनों के भारत बंद के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, हम तो बात करने के लिए दस महीने से बैठे हैं. भारत बंद से लोगों को होने वाली परेशना पर उन्होंन कहा कि किसानों की फसलें आधे रेट में बिक रही हैं. ये आम जनता की ही तो लड़ाई है. ये महंगाई के खिलाफ लड़ाई है.
राकेश टिकैत ने कहा कि अनाज पर कंपनियों का कब्जा न हो, रोटी बाजार की वस्तु न बने, ये आंदोलन उसी के लिए है.
More Related News