भारत-पाक सीमा के 10 किलोमीटर दायरे से रहें दूर, अमेरिका की अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी
ABP News
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी में कहा, ‘अपराध और आतंकवाद के कारण भारत को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है.' हालांकि भारत की यात्रा के जोखिम स्तर को कम करते हुए स्तर-3 से स्तर-2 किया जा रहा है.
US Advisory: पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच हाल ही में अमेरिका ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी ट्रेवल एडवाइजरी को संशोधित करते हुए उन्हें भारत-पाक सीमा के 10 किमी दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसके पीछे भारत-पाक के बीच सैनिक टकराव की आशंका जताई गई है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी में कहा, ‘‘अपराध और आतंकवाद के कारण भारत को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है.’’ हालांकि मंत्रालय ने कहा कि भारत की यात्रा के जोखिम स्तर को कम करते हुए स्तर-3 से स्तर-2 किया जा रहा है.
More Related News