भारत-पाक टी-20: 'ब्लैंक चेक में जो चाहे रक़म भर दो लेकिन भारत को हरा दो'
BBC
कभी भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सिरीज़ के बेहद लोकप्रिय रहे तेज़ गेंदबाज़ पाकिस्तान के सिकंदर बख्त कहते हैं जो भी हो ये भारत-पाक के बीच अजीब सी और दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता है. इंशाअल्लाह यह ऐसे ही बनी रहे.
"लाहौर में स्नोफॉल होने के चांस ज़्यादा हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अभी द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं हो सकती. हां, ये दोनों आईसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ सकते हैं."
यह जवाब था भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान में पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने पिछले साल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडॉउन के दौरान उनसे वीडियो चैट की.
पिछली बार भारत और पाकिस्तान साल 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आमने सामने हुए थे जहां भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रन से हराया और किसी भी प्रारूप के विश्व कप में हर बार पाकिस्तान को हराने का रिकार्ड बरक़रार रखा. अब यह दोनों एक बार फ़िर आईसीसी के ही टूर्नामेंट वर्ल्ड टी20 में ही आमने सामने होंगे.
2021 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का आग़ाज़ 17 अक्तूबर से हो चुका है. आधिकारिक रूप से भारत इसका मेज़बान है लेकिन मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे हैं. इसकी वजह वहां कोविड-19 से निपटने के बेहतरीन इंतज़ाम और बीसीसीआई के अपने सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल का संयुक्त अरब अमीरात में सफलतापूर्वक किया गया आयोजन भी है.