भारत-पाकिस्तान समेत इन देशों की यात्रा नहीं कर पाएंगे UAE के लोग, COVID-19 के चलते ट्रैवल बैन
NDTV India
कोरोना महामारी के मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने नागरिकों के भारत, पाकिस्तान समेत 14 देशों की यात्रा करने पर रोक लगाई है. हालांकि, कार्गो फ्लाइट के साथ-साथ बिजनेस और चार्टर फ्लाइट्स को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों को अपनी जद में लिया हुआ है. कोरोना के खतरे को देखते हुए कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने नागरिकों के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका सहित कई देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात ने यात्रियों पर 21 जुलाई तक 14 देशों की यात्रा पर पाबंदी लगाई है.More Related News