![भारत-पाकिस्तान मैच पर हुई सबसे बड़ी भविष्वाणी! ये टीम मारेगी T20 World Cup 2021 में बाजी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/17/947514-ind-vs-paki.jpg)
भारत-पाकिस्तान मैच पर हुई सबसे बड़ी भविष्वाणी! ये टीम मारेगी T20 World Cup 2021 में बाजी
Zee News
T20 World Cup 2021 में जिस मैच पर पूरी दुनिया की नजर होगी वो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है. बता दें कि पाकिस्तान आज तक भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में नहीं जीता है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला अब से कुछ ही दिनों के बाद खेला जाएगा. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होती है. ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं और इनके मैच पर पूरी दुनिया की नजर होती है. इस मैच को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है कि कौन सी टीम ये मैच जीतने वाली है.
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर का मानना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप में भिड़ती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है. उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम की फॉर्म और रणनीति को देखते हुए शायद उस स्तर की चुनौती पेश नहीं कर सकेगी.