भारत-पाकिस्तान में भड़क सकता है तनाव, यूरोपीय संसद ने चेताया -उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
यूरोपीय संसद ने कहा है कि कश्मीर के कारण दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को गंभीर ख़तरा है. इस कारण दो परमाणु शक्तियों (भारत-पाकिस्तान) के बीच आग भड़कने की आशंका है
पाकिस्तान के अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार, यूरोपीय संसद के 16 सदस्यों ने भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन पर गंभीर चिंता जताई है. 16 सांसदों ने यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को एक ख़त लिखकर भारत प्रशासित कश्मीर की तरफ़ उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. सांसदों के अनुसार, ह्यूमन राइट्स वॉच वर्ल्ड रिपोर्ट 2021 और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग ने 2018-19 की अपनी रिपोर्ट में भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकार के कथित हनन को शामिल किया था. भारत की केंद्र सरकार ने पाँच अगस्त, 2019 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को ख़त्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर राज्य को ख़त्म करके उसे दो केंद्र प्रशासित प्रदेश में बांट दिया था. भारत सरकार ने वहां मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट को बंद कर दिया था. इसके साथ ही तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार या नज़रबंद कर दिया था.More Related News