
'भारत-पाकिस्तान मुक़ाबलों का उन्माद' अब पहले जैसा नहीं, पर रोमांच है बरक़रार
BBC
टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला होनेवाला है. दोनों देशों के बीच होने वाले खेल में पहले और अब में क्या बदलाव आया है.
भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेल कर करेगा. वैसे तो यह एक मैच भर है, पर इसके दोनों ही टीमों के लिए मायने कहीं ज्यादा हैं. बहुत संभव है कि इस मुक़ाबले को जीतने वाली टीम के अभियान को पंख लगे नजर आएं और हारने वाली टीम का मनोबल कमज़ोर दिखे.
इन दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मुक़ाबलों में रोमांच चरम पर होता है. इस कारण यह क्रिकेट प्रेमियों में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय भी है. इस लोकप्रियता की वजह से ही दोनों देशों के बीच मैच हमेशा तनाव में खेला जाता है. पर यह सच है कि भारत और पाकिस्तान मुक़ाबलों को लेकर पहले जैसा तनाव अब देखने को नहीं मिलता है.
हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि दोनों टीमों के कप्तान और खिलाड़ी अक्सर यह कहते नजर आते हैं कि वह इस मुक़ाबले को एक अन्य मुक़ाबले की तरह ही लेते है. बहुत संभव है कि यह बात अपने खिलाड़ियों को तनाव से दूर रखने के लिए कही जाती हो.
असल में कोई भी टीम इस मुक़ाबले को किसी भी सूरत में हारना नहीं चाहती है और यह जज़्बा ही मुक़ाबले में रोमांच को बढ़ाता है. यह सच है कि अब हार-जीत पर क्रिकेट प्रेमियों की पहले जैसी तीखी प्रतिक्रिया नहीं होती है, इस कारण खिलाड़ियों को खेल पर फ़ोकस करने का मौका मिल जाता है.
तनाव पहले जैसा ही