भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर सऊदी अरब ने बताई अपनी सोच
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सऊदी अरब के दौरे के दौरान भारत के साथ संबंधों पर क्या बोले सऊदी विदेश मंत्री?
सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर अपनी राय प्रकट की है और कहा है कि उनका देश दोनों के बीच तनाव कम करने को लेकर प्रयास करेगा. सऊदी विदेश मंत्री ने यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सऊदी अरब के तीन दिन के दौरे के दौरान एक इंटरव्यू में कही. प्रिंस फ़ैसल ने पाकिस्तान के सरकारी मीडिया को दिये इस इंटरव्यू में कहा, "पाकिस्तान-भारत संबंधों पर, मैं सचमुच इस बात की सराहना करना चाहता हूँ कि हाल के समय में तनाव कम हुआ है और युद्धविराम हुआ. ये सही दिशा में उठाया गया एक शानदार क़दम है." रेडियो पाकिस्तान और पीटीवी पर प्रसारित इस इंटरव्यू में प्रिंस फ़ैसल ने कहा, "हम इस प्रक्रिया का उत्साह बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होता रहे." उन्होंने कहा, "हमारे नज़रिए से हर किसी नीति में मुख्य ज़ोर उस देश के लोगों को समृद्ध करने पर रहना चाहिए."More Related News