भारत-पाकिस्तान के बीच शांति-समझौते का आज 100वां दिन, कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख ने किया फॉर्वर्ड लोकेशन का दौरा
ABP News
भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर शांति-समझौते के 100वें दिन होने के मौके पर खुद थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं.
श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर शांति-समझौते का आज 100वां दिन है. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे. सेना प्रमुख ने एलओसी की फार्वर्ड लोकेशन का दौरा किया. बाद में उन्होंने राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. वह आज सुबह 10.20 बजे श्रीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पहुंचने के बाद जनरल नरवणे ने सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे के साथ आंतरिक इलाकों की इकाइयों का दौरा किया. जहां पर स्थानीय कमांडरों ने सुरक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में सेना प्रमुख को अवगत कराया.More Related News