
भारत- न्यूजीलैंड के बीच WTC में जीत को लेकर आश्वस्त हैं शुभमन गिल, कहा 'मैच को लेकर तैयारी पूरी'
ABP News
भारतीय बल्लेबाज शुभम गिल ने अपने बयान में बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है, और वो न्यूजीलैंड को पटखनी देने के लिए तैयार हैं.
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की यादगार सीरीज जीत के साथ ही अब वो डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड को भी हराने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है. शुभमन गिल के मुताबिक विराट कोहली की अगुवाई में फाइनल में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है. जानकारी के मुताबिक दोनों टीमों के बीच मैच 18 जून से शुरू होगा और साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. दरअसल शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और गाबा टेस्ट के आखिरी दिन उनकी 91 रनों की पारी टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम रही थी. वहीं दाएं हाथ से खेलने वाले इस बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की यादगार सीरीज जीत के साथ वो अब डब्ल्यूटीसी फाइनल भी जीतेंगे. वहीं कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन होने पर गिल ने कहा कि '14 दिनों के लिए कमरे में रहना मुश्किल है, ये बहुत कठिन है, ऐसी स्थिति में हम कसरत करते हैं, हम खुद को फिल्में देखने में व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं और आई पैड पर कुछ समय बिताते हैं'.More Related News