
भारत ने SFDR टेक्नोलॉजी की 'ताकत वाली' मिसाइल का किया सफल परीक्षण
NDTV India
DRDO की ओर से कहा गया है कि इस परीक्षण के दौरान ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी उप प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि SFDR प्रौद्योगिकी के सफल परीक्षण प्रदर्शन से DRDO को हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों को विकसित करने में सहायता मिलेगी.
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) ने शुक्रवार को ओडिशा स्थित परीक्षण रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) प्रौद्योगिकी की मदद से मिसाइल का सफल परीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. DRDO की ओर से कहा गया है कि इस परीक्षण के दौरान ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी उप प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि SFDR प्रौद्योगिकी के सफल परीक्षण प्रदर्शन से DRDO को हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों को विकसित करने में सहायता मिलेगी.More Related News