![भारत ने PoK में चुनावों को खारिज किया, 'पाकिस्तान अवैध कब्जा नहीं छुपा सकता'](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2F5f82feae-6b61-4b98-a454-b9f07da1f283%2Findia_pakistan_flags_afp_650x400_41521105457.webp?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
भारत ने PoK में चुनावों को खारिज किया, 'पाकिस्तान अवैध कब्जा नहीं छुपा सकता'
The Quint
pok elections: भारत ने PoK में हाल में हुए चुनावों को खारिज किया है, कहा कि ये पाकिस्तान का 'अवैध कब्जा छुपाने' की कोशिश के सिवा कुछ नहीं है, india rejects pok elections calling pakistan to end illegal occupation, objects to cpec reference
भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हाल में हुए चुनावों (pok election) को खारिज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चुनावों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी जीती है. भारत ने इन चुनावों को 'दिखावा' बताया और कहा कि ये पाकिस्तान का 'अवैध कब्जा छुपाने' की कोशिश के सिवा कुछ नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि PoK में चुनावों को लेकर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है. साथ ही बागची ने पाकिस्तान और चीन के हालिया साझा बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ पर भी आपत्ति जताई.'पाकिस्तान को अवैध कब्जा खत्म करना चाहिए'PoK में चुनावों पर भारत ने कहा कि 'पाकिस्तान की इन भारतीय इलाकों में कोई वैध स्थिति नहीं है' और उसे सभी भारतीय क्षेत्रों से अपना 'अवैध कब्जा' खत्म करना चाहिए."पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में कथित चुनाव पाकिस्तान का अपना अवैध कब्जा और इन क्षेत्रों में हुए बदलावों को छुपाने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है."अरिंदम बागची, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताअरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी अथॉरिटीज के सामने कड़ा विरोध जताया है. बागची ने कहा कि चुनावों को स्थानीय लोगों ने भी खारिज किया है. बागची ने कहा, "ऐसी हरकतें न ही पाकिस्तान का अवैध कब्जा छुपा सकती हैं और न ही गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन, उत्पीड़न और इन क्षेत्रों में लोगों की छीनी गई आजादी को."ADVERTISEMENTCPEC बयान पर भी आपत्ति जताईहाल ही में चीन और पाकिस्तान ने एक साझा बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "पहले की तरह भारत साफ तौर से जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को खारिज करता है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है."अरिंदम बागची ने इस साझा बयान में चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के संदर्भ पर भी आपत्ति जताई. बागची ने कहा कि भारत ने चीन और पाकिस्तान को कई बार बताया है कि कथित CPEC भारतीय क्षेत्र में है.बागची ने कहा, "हम पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में किसी और देश के यथास्थिति बदलने के सख्त खिलाफ हैं. हम सभी पक्षों से ऐसी कार्रवाई बंद करने की अपील करते हैं."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल...More Related News