
भारत ने International Flights पर रोक फिर बढ़ाई, DGCA ने जारी किया सर्कुलर, अब 31 अगस्त तक प्रतिबंध
Zee News
International Flights Ban: इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दिया है. ये डेडलाइन कल यानी 31 जुलाई को खत्म हो रही थी. हालांकि कुछ ऐसी फ्लाइट्स जिन्हें DGCA की परमिशन मिली हुई है, वो सेवाएं देती रहेंगी.
नई दिल्ली: International Flights Ban: कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब ये उड़ानें 31 अगस्त, 2021 तक बैन रहेंगी. यानी 31 अगस्त तक न तो भारत से कोई उड़ान जाएगी और न ही किसी दूसरे देश से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में आएगी. एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बारे में आज एक सर्कुलर जारी कर दिया है. — DGCA (@DGCAIndia)More Related News