
भारत ने 2017 में इज़रायल के साथ रक्षा सौदे के तहत पेगासस खरीदा थाः रिपोर्ट
The Wire
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सालभर की पड़ताल के बाद एक रिपोर्ट में कहा कि भारत सरकार ने साल 2017 में हथियारों की ख़रीद के लिए इज़रायल के साथ हुए दो अरब डॉलर के रक्षा सौदे के तहत पेगासस खरीदा था. रिपोर्ट बताती है कि इज़रायली रक्षा मंत्रालय ने नए सौदों के तहत पोलैंड, हंगरी, भारत समेत कई देशों को पेगासस बेचा.
नई दिल्लीः अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने साल 2017 में हथियारों की खरीद के लिए दो अरब डॉलर के रक्षा सौदे के तहत इजरायली स्पायवेयर पेगासस खरीदा था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस सौदे में मिसाइल सिस्टम और पेगासस भी शामिल था.
न्यूयॉर्क टाइम्स की सालभर की पड़ताल के बाद पता चला कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भी पेगासस खरीदा था और घरेलू सर्विलांस के लिए इसके उपयोग की योजना के साथ कई सालों तक इसकी टेस्टिंग की थी लेकिन पिछले साल एजेंसी ने पेगासस का इस्तेमाल करना बंद कर दिया.
रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी दी गई है कि किस तरह दुनियाभर में पेगासस का इस्तेमाल किया गया. मेक्सिको में पत्रकारों और असहमति जताने वालों को निशाना बनाने, सऊदी अरब में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और सऊदी ऑपरेटिव द्वारा कत्ल किए गए स्तंभकार जमाल खशोगी के सहयोगियों को निशाना बनाने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया गया.