
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमलों का मामला
ABP News
जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमलों का मामला भारत ने UN में उठाया. आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव ने कहा कि हथियारों की तस्करी, इंटेलीजेंस कलेक्शन, और टारगेट पर हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल दुनिया के लिए खतरा है
नई दिल्लीः जम्मू एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के टेक्निकल एरिया पर दो दिन पहले हुए ड्रोन हमले के बाद हीं भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल का मामला उठाया है. भारत ने इस ओर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करते हुए इस चुनौती से मिलकर निपटने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव वी एस के कौमुदी ने कहा कि हथियारों की तस्करी, इंटेलीजेंस कलेक्शन, और टारगेट पर हमले के लिए आतंकियों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल पूरी दुनिया के लिए खतरा है और आतंकी हमले के लिए ड्रोन का हथियार की तरह इस्तेमाल पर सभी देशों को ध्यान देने की ज़रूरत.More Related News