![भारत ने रूस से S-400 Missile Systems सुरक्षा चुनौतियों और संप्रुभता को ध्यान में रखकर खरीदा- रक्षा राज्य मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/a7f2183b314b9e68b5b2a98fb0d688bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत ने रूस से S-400 Missile Systems सुरक्षा चुनौतियों और संप्रुभता को ध्यान में रखकर खरीदा- रक्षा राज्य मंत्री
ABP News
Defence Deal with Russia: भारत ने अक्टूबर 2016 में रूस के साथ इंटर-गर्वमेंटल करार किया था जिसके तहत भारतीय वायुसेना को एस- 400 मिसाइल की कुल पांच यूनिट मिलनी हैं.
S-400 Missile System: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सवाल पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने जवाब में कहा कि "सरकार रक्षा उपकरणों की खरीद को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों से अवगत है." उन्होनें कहा कि सरकार, सशस्त्र बलों को सुरक्षा चुनौतियों के पूरे स्पेक्ट्रम का सामना करने के साथ-साथ संभावित खतरों, ऑपरेशनल और टेक्निकल पहलुओं के आधार पर संप्रभुता के साथ निर्णय लेती है." रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए 5 अक्टूबर 2018 को रूस से करार किया गया था और डिलीवरी कॉन्ट्रेक्ट की टाइमलाइन के अनुसार हो रही है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि एस-400 मिसाइल एक बड़े क्षेत्र में निरंतर और प्रभावी वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए अपनी परिचालन क्षमता के मामले में एक शक्तिशाली प्रणाली है. इस प्रणाली के शामिल होने से देश की वायु रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
डील को लेकर शुरुआत में था संशय