'भारत ने जरूरत के वक्त की थी मदद, टीकों का एक हिस्सा उसे दें': अमेरिकी सांसद का राष्ट्रपति बाइडेन को खत
NDTV India
अमेरिकी सांसद शूमर ने कहा, ‘‘मैं आपसे आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को भेजने का अनुरोध करता हूं .कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए इस वायरस को न केवल अपने देश में बल्कि दुनियाभर में खत्म करने की जरूरत है और इस लड़ाई में टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है.’’
अमेरिकी संसद में बहुमत के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से कोविड-19 रोधी आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को देने का अनुरोध किया है. राष्ट्रपति बाइडेन को लिखे पत्र में शूमर ने कहा कि भारत ने निजी सुरक्षा उपकरण भेजकर जरूरत के वक्त अमेरिका की मदद की थी.उन्होंने एक जून को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अब भारत के लोगों की मदद करने का वक्त है.'' उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रशासन ने 17 मई को घोषणा की कि वह अन्य देशों की मदद करने के लिए आठ करोड़ टीके भेजेगा. अमेरिका के पास अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त टीके हैं और वह दूसरे देशों को एस्ट्राजेनेका तथा अन्य टीके भेज सकता है.''More Related News