भारत ने कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली 'टोसिलिजुमैब' का किया आयात, महाराष्ट्र को दी सबसे ज्यादा खुराक
NDTV India
कोरोना से जंग में काम आने वाली इस दवा की सबसे ज्यादा 800 खुराक महाराष्ट्र को दी गई है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 66,358 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 895 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ाई के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली महत्वपूर्ण दवा टोसिलिजुमैब (Tocilizumab) सीमित मात्रा में आयात किया. भारत में मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार सिपला को दिया गया है. केंद्र द्वारा राज्यों को टोसिलिजुमैब आवंटित किया गया है. राज्य सरकारें सरकारी और निजी अस्पतालों को टोसिलिजुमैब आवंटित करेंगी.More Related News