भारत ने कोरोना महामारी के बीच चीन को दिया यह झटका- प्रेस रिव्यू
BBC
भारत स्थित चीनी दूतावास इन दिनों ट्विटर पर भारत में कोरोना महामारी को लेकर चीन से आने वाली मदद का लगातार वीडियो पोस्ट करता दिखता है लेकिन बुधवार को भारत ने एक कड़ा फ़ैसला लिया.
भारत में 5जी तकनीक के ट्रायल में चीनी दूरसंचार कंपनियों को न शामिल करने के फ़ैसले को चीन ने चिंतित करने वाला और खेदजनक बताया है. द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लंदन में ग्लोबल डायलॉग सिरीज़ इवेंट में बुधवार को भारत का नज़रिया पेश करते हुए कहा कि सीमा पर तनाव होने पर अन्य क्षेत्रों में अच्छे संबंध 'वास्तविक नहीं' हो सकते हैं. हालांकि, जयशंकर ने 5जी मुद्दे का ख़ासतौर से ज़िक्र नहीं किया लेकिन कहा कि संबंधों पर भारत का नज़रिया बेहद विस्तृत है. उन्होंने कहा, "एक ओर सीमा पर ख़ून-ख़राबा, टकराव, ज़बर्दस्ती, धमकी हो और फिर कहिए कि दूसरे क्षेत्रों में अच्छे रिश्ते बनाते हैं. यह वास्तविक नहीं है." दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को टेलिकॉम सर्विस प्रोइवाडर्स (टीएसपी) कंपनियों को 5जी तकनीक के ट्रायल की अनुमति दे दी थी.More Related News