![भारत ने कहा- हमें 9/11 आतंकवादी हमलों को भूलना नहीं चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/06205613/indian-flag-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत ने कहा- हमें 9/11 आतंकवादी हमलों को भूलना नहीं चाहिए
ABP News
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि इसकी हर रूप की निंदा की जानी चाहिए. भारत ने जोर देकर कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले से सीखे सबक को भूलना नहीं चाहिए.
न्यूयॉर्कः भारत ने आतंकवाद के हर रूप की निंदा किए जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि 9/11 आतंकवादी हमलों, हमले के पीड़ितों और उस ‘‘घातक’’ हमले से सीखे सबक को हमें भूलना नहीं चाहिए. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने संयुक्त राष्ट्र और 9/11 स्मारक एवं संग्रहालय की ओर से आतंकवाद विरोधी संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 9/11 आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी.
इस कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने शिरकत की, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के उद्घाटन के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित 120 से अधिक सदस्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्राध्यक्षों, मंत्रियों तथा प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख शामिल हैं.