भारत ने ऐसे ख़ुशी मनाई जैसे शहबाज़ शरीफ़ नहीं शहबाज़ सिंह पीएम बने हों: इमरान ख़ान – पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शहबाज़ शरीफ़ सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उन पर ग़द्दारी का मुक़दमा बनाकर उन्हें रास्ते से हटाना चाहती है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शहबाज़ शरीफ़ सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उन पर ग़द्दारी का मुक़दमा बनाकर उन्हें रास्ते से हटाना चाहती है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार, शनिवार को ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में एक जलसे को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "कहा जा रहा है कि इमरान ख़ान पर ग़द्दारी का मुक़दमा चलाया जाए. क्या ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ मेरे ऊपर ग़द्दारी का मुक़दमा चलाएंगे. जब तक ख़ून है वक़्त के यज़ीदों का मुक़ाबला करता रहूँगा."
लॉन्ग मार्च के बारे में इमरान ख़ान ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मुकम्मल फ़ैसले का इंतज़ार है.
इमरान के अनुसार, उनके वकीलों ने उनसे थोड़ा इंतज़ार करने को कहा है क्योंकि कुछ मामलों में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस मौक़े पर उन्होंने भारत का भी नाम लिया.