![भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर 2-1 से सिरीज़ अपने नाम की](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B3A9/production/_117739954_94c926a0-6164-49e1-bc50-53cbba5809f5.jpg)
भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर 2-1 से सिरीज़ अपने नाम की
BBC
पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया था.
पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है. ऐसा लगता है कि टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में नहीं गया. हालांकि भारतीय टीम पहले खेलते हुए पचास ओवर पूरे होने से पहले ही ऑल आउट हो गई. लेकिन कप्तान विराट कोहली की टीम ने 48.2 ओवर खेलकर मेहमान टीम के सामने 330 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर कैप्टन जोस बटलर की टीम शुरुआती झटकों के बाद से ही संभल नहीं पाई. मैन ऑफ़ का मैच का ख़िताब सैम कुरन के दिया गया जबकि जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया.More Related News