)
भारत ने अत्यधिक गरीबी को किया खत्म, जो 30 साल में हुआ वो पिछले 10 वर्षों में हुआ
Zee News
भारत ने कुल गरीबी अनुपात (एचसीआर) में गिरावट और घरेलू उपभोग व्यय में महत्वपूर्ण उछाल दर्ज किया है, जिससे 'अत्यधिक गरीबी' से छुटकारा पाने में मदद मिली है.
नई दिल्ली: भारत ने अत्यधिक गरीबी को खत्म कर दिया है और अब वह गरीबी रेखा से बाहर आने की ओर बढ़ हो रहा है. अमेरिका स्थित थिंक-टैंक ब्रुकिंग्स ने आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. रिपोर्ट में इसका श्रेय मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जनता तक सीधी पहुंच को दिया गया है.
More Related News