
भारत छोड़ अब अमेरिका में क्रिकेट खेलेंगे Unmukt Chand, कई साल का किया कॉन्ट्रैक
Zee News
2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप (World Cup) जिताने वाले 28 साल के उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब ये खिलाड़ी अमेरिका में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा.
नई दिल्ली: भारत को अपनी कप्तानी में साल 2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप (World Cup) जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का क्रिकेट करियर बहुत तेजी से गुमनामी के अंधेरे में खो गया. अब उन्होंने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब ये खिलाड़ी भारत में नहीं अमेरिका में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा. उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे. लीग की वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध किया है. वह लीग में खेलने के अलावा अमेरिका के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे.More Related News