
भारत-चीन सीमा विवाद: साल भर बाद कहां तक पहुंचे दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते
BBC
दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर 11 दौर की बातचीत ख़त्म हो चुकी है, लेकिन फ्रिक्शन प्वाइंट्स पर सैनिकों का पीछे जाना अभी शुरु नहीं हो सका है.
बीते साल मई के महीने में भारत और चीन के बीच शुरु हुए सीमा विवाद को अब एक साल हो गया है. इस बीच दोनों मुल्कों के कूटनीतिज्ञों और सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है, लेकिन इस मामले का अब तक कोई हल नहीं निकला. इसी साल नौ अप्रैल को दोनों देशों के आला सैन्य कमांडरों के बीच सीमा विवाद को लेकर 11वें दौर की बातचीत हुई लेकिन ये भी बेनतीजा रही. माना जा रहा था कि इस बैठक के बाद इस साल फरवरी के मध्य में शुरु हुई डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता बनाया जा सकेगा. भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है. 1 मई 2020 को दोनों देशों के सौनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के पैगोन्ग त्सो झील के नॉर्थ बैंक में झड़प हुई थी. इस झड़प में दोनों ही पक्षों के दर्जनों सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद 15 जून को विवादित गलवान घाटी में एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई. इसमें दोनों तरफ के कई सैनिकों की मौत हुई.More Related News