भारत-चीन सीमा विवादः एलएसी पर अब भी कई जगह आमने-सामने डटी हैं सेनाएँ
BBC
भारत और चीन के बीच पिछले साल तनाव के बाद फ़रवरी में सेना हटाने को लेकर सहमति हुई थी. मगर चार महीने बाद भी अभी कई जगहों पर दोनों की सेनाएँ आमने-सामने खड़ी हैं.
भारत ने कहा है कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. इसका मतलब ये है कि एलएसी पर संघर्ष वाले इलाक़ों में अभी भी चीन की सेना पीछे नहीं हटी है. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से एलएसी पर चीन के सेना तैनात करने और नए ढाँचों के बनाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने ये टिप्पणी की. प्रवक्ता बागची ने कहा, "डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया का पूरा होना अभी बाक़ी है." डिसइंगेजमेंट का मतलब यह है कि दोनों देशों की सेनाएँ, जो पिछले क़रीब एक साल से एक-दूसरे के सामने मोर्चाबंदी करके खड़ी हुई थीं, वो पीछे हटेंगी.More Related News