भारत-चीन के रिश्ते सबसे मुश्किल दौर में: विदेश मंत्री एस जयशंकर- प्रेस रिव्यू
BBC
एस जयशंकर ने एक बार फिर दोहराया है कि चीन के समझौतों के उल्लंघन की वजह से भारत के साथ उसके संबंध सबसे कठिन दौर में हैं. पढ़े आज किन ख़बरों को अख़बारों में जगह मिली.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि चीन के सीमा समझौतों के उल्लंघन के बाद फिलहाल भारत और चीन के संबंध सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) 2022 में परिचर्चा के दौरान ये बयान दिया.
विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, "भारत को चीन के साथ एक समस्या है. वो ये कि 1975 से 45 साल तक सीमा पर शांति रही, सीमा प्रबंधन स्थिर रहा, कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ"
उन्होंने कहा, "लेकिन अब ये बदल गया है क्योंकि हमने चीन के साथ सीमा, जो असल में वास्तविक नियंत्रण रेखा है, उस पर सैन्यबलों की तैनाती नहीं करने के लिए समझौते किए... लेकिन चीन ने उन समझौतों का उल्लंघन किया है."