
भारत को World Cup जिताने वाले Harbhajan Singh अब फिल्मों में आएंगे नजर, रिलीज हुआ ये पोस्टर
Zee News
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का इस साल का जन्मदिन बहुत ही खास रहा. हरभजन अब जल्द ही एक दूसरी फील्ड में अपना करियर बनाने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कल यानी की 3 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया. भज्जी का इस साल का जन्मदिन बहुत ही खास रहा क्योंकि उन्हें एक बहुत ही खास गिफ्ट मिला. अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले हरभजन अब जल्द ही एक दूसरी फील्ड में अपना करियर बनाने जा रहे हैं. Thank you शनिवार को हरभजन (Harbhajan Singh) के जन्मदिन के दिन ही उनकी नई फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज कर दिया. इस पोस्टर को हरभजन ने खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म का नाम 'फ्रेंडशिप' है और हरभजन इसी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि हरभजन ने पहले भी टीम के बाकि खिलाड़ियों के साथ कई फिल्मों में छोट-मोटे रोल किए हैं. — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh)More Related News